जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) सिजुआ एरिया 5 बासुदेवपुर कोलियरी असंगठित BCCL प्रबंधक के आवास तोड़ो योजना की निन्दा की।

 जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) सिजुआ एरिया 5 बासुदेवपुर कोलियरी असंगठित BCCL प्रबंधक के आवास तोड़ो योजना की निन्दा की।


जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) सिजुआ  एरिया 5 बासदेवपुर कोलियरी असंगठित सचिव शिवनाथ साव ने कहा कि मैं बीसीसीएल प्रबंधक जो आवास तोड़ो योजना चला रही है मैं उसका घोर निंदा करता हूं अभी बीसीसीएल प्रबंधक कर क्या रहा है जो रिटायर कर रहा है उसको ग्रेच्युटी का पैसा रोक दे रहा है जब तक वह क्वार्टर को खाली नहीं कर रहा प्रबंधक उसके आवास को गिराने के लिए बुलडोजर भेज दे रही है खिड़की दरवाजा कबाड़ ले रहे हैं मैं बीसीसीएल प्रबंधन से पूछना चाहता हूं जो बिहार यूपी के मजदूर 30 40 साल से मेहनत करके बीसीसीएल को मिनी रतन कंपनी का दर्जा प्राप्त करवाया है उसके आवास को प्रबंधक तोड़वा कर बेघर कर दे रही हैं  यहां पर ऐसे बहुत से यूपी बिहार और अन्य राज्य के भी लोग हैं जो 30 से 40 साल से नौकरी कर रहे है मगर यहां अपना जमीन या घर नहीं बनवा पाए उन लोगों को बिहार यूपी पलायन कर जाना पड़ रहा है एक तरफ केंद्र सरकार गरीबों का आवास योजना चला रही हैं तो दूसरी तरफ बीसीसीएल आवास तोड़ योजना चला रही है अभी कुछ दिनों में जेबीसीसीआई की 11वीं बैठक होने वाली है मे अखबार के माध्यम से उन 5 ट्रेड यूनियनो से कहना चाहता हूं कि इस ज्वलंत मुद्दा को उठाएं और मजदूरों के हित में फैसला मिल सके।



Report By Pramod Paswan


By Madhu Sinha


Related Link : ---



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ