Public 24 के Director, सह प्रदेश महामंत्री, झारखंड (इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन)श्री देवानंद सिन्हा को युवा राजपूताना के द्वारा किया गया सम्मान।

 Public 24 के Director, सह प्रदेश महामंत्री, झारखंड (इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन)श्री देवानंद सिन्हा को युवा राजपूताना के द्वारा किया गया सम्मान।


कोविड काल में समाज के प्रति बढ़-चढ़कर सहयोग एवं संगठन के लिए तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज के वैसे व्यक्ति जो संगठन के लिए हर कदम पर खड़े रहते हैं संगठन के द्वारा हर कार्य को आगे बढ़ाते हैं उन्हें सम्मानित करने का  कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


जिसके तहत तलवार, अंग वस्त्र एवं सर्टिफिकेट प्रदान की गई। जिसके तहत समाज के चौथे स्तंभ मीडिया से पब्लिक 24 के निदेशक सह प्रदेश महामंत्री(इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन) देवानंद सिन्हा, न्यूजविंग के रिपोर्टर अंशिता सिंह एवं समाजसेवी कन्हैया सिंह जी सम्मानित किया गया।


युवा राजपूताना एकता मंच के सोनू सिंह ,विनोद सिंह, अशोक सिंह ,सुमित सिंह, अभिषेक सिंह ,विकास सिंह राजपूत,श्री राम भरोसे सिंह,  इत्यादि ने उन लोगों के प्रति आभार जताई एवं श्रीराम सिंह राष्ट्रीय सचिव, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने यह जानकारी दी ।



By Madhu Sinha


Related Link : --




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ