केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा - राधा कृष्ण किशोर।
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं बढ़ती हुई महंगाई सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई।
केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा - राधा कृष्ण किशोर।
देश में ईंधन के दाम आसमान छूने लगे हैं, मुंबई राजस्थान व भोपाल जैसे शहरों में पेट्रोल का दाम ₹100 के पार पहुंच गया है, ऐसे में बार-बार सवाल यही उठता है कि जब कच्चा तेल सस्ता है तो पेट्रोल डीजल इतना महंगा क्यों हो गया है।
पेट्रोल डीजल व घरेलू गैसों में कीमतों की वृद्धि से घरों का बजट बिगड़ चुका है, महंगाई का मुंह सुरसा की तरह बढ़ते नजर आ रहा है। महंगाई पर नियंत्रण नहीं हुआ तो विकास की गति धीमी पड़ जाएगी। एक तरफ तो कोविड-19 महामारी के कारण देश में आर्थिक मंदी व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें आम लोगों की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। कमरतोड़ महंगाई केंद्र सरकार के लिए खतरे की घंटी है। खास बात यह है कि भारत में कच्चे तेल की शोधन और मार्केटिंग की लागत का पेट्रोल पंपो पर मिलने वाली ईंधन के दामों में भारी अंतर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर की है। पिछले 7 सालों में पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क पर दोगुने से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तेल के दामों के उछाल पर लगाम लगाने के सुझाव दिए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मूल्य वृद्धि की मुख्य वजह पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले टैक्स हैं। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में महंगाई के प्रति आगाह करते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा अधिभार कम करने की सलाह दी है, इसके बावजूद केंद्र सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने को तैयार नहीं है। इस प्रकार पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती महंगाई के पीछे केंद्र सरकार की नाकामी या मुख्य कारण है।
पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती यदि केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि में कमी नहीं लाती है तो ऐसे में राजद चुप नहीं बैठेगा, शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति को झारखंड के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
आज प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर, प्रवक्ता अनीता यादव, कमलेश यादव, पूर्णेन्दु यादव, स्मिता लकड़ा, डॉ मनोज, मोहम्मद इस्लाम आदि उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
Related Link :--




0 टिप्पणियाँ