CHANDANKIYARI : चन्दनकियारी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला जलाया: वाम मोर्चा ।

 CHANDANKIYARI : चन्दनकियारी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला जलाया: वाम मोर्चा  । 

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड  ।

संयुक्त वाम मोर्चा चन्दनकियारी की ओर से अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा वेनेजुएला पर किए गए कथित सैन्य हमले के विरोध में नेताजी सुभाष चौक चन्दनकियारी में गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त कड़ी निन्दा की। अध्यक्षता विश्वनाथ बनर्जी व संचालन एस यू सी आई कम्युनिस्ट के झारखण्ड प्रदेश अतिरिक्त सदस्य कुमुद महतो ने किया।

वहीं वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध-पिपासु अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा वेनेजुएला पर किया गया सैन्य हमला बेहद घृणित और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल वेनेजुएला पर नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका पर हमला है, जिसका उद्देश्य वहां के देशों को बल प्रयोग के जरिए अपने अधीन करना है । आगे  कहा कि अमेरिका लंबे समय से दुनिया के कमजोर देशों पर दबाव बनाकर अपने हित साधता रहा है। वेनेजुएला पर किया गया हमला उसी साम्राज्यवादी नीति का हिस्सा है।


उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से दुनिया में अशांति और युद्ध का खतरा बढ़ता है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने सभी साम्राज्यवाद- विरोधी, युद्ध-विरोधी और शांतिप्रिय लोगों से अपील की कि वे इस जघन्य हमले के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं और पीड़ित वेनेजुएला के साथ खड़े हों।  साथ ही, सभी ने एक स्वरों से मांग की कि अमेरिकी साम्राज्यवादी ताकतें लैटिन अमेरिका से तुरंत पीछे हटें। मौके पर एस यू सी आई कम्युनिस्ट के राम लाल महतो, हरिपद महतो, गोपाल महतो, भुवन महतो, निरावती देवी, नुनी वाला उरांव, हाबु लाल महतो, झरी लाल महतो, राजु रजवार, कमल महतो, माले के दुलाल प्रमाणिक, लालमोहन रजवार,जानकी महतो, भवेश रजवार, दुलाल महतो, गौउर दास, दीपक दास, रंजीत दत्ता, शंकर धीवर, राजू स्वर्णकार, अभिजीत भगत, रघुनाथ दत्ता, अनिल महतो, सी पी एम के प्रशांत महतो, कमल धामी, दक्षिनेश्वर मंडल अशोक धामी, जगन्नाथ रजवार सहित एस यू सी आई कम्युनिस्ट, सी पी आई एमल, सी पी एम सहित किसान संगठन के नेता शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato ( Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ