77th Republic Day 2026 : 77वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वेदांता व ईएसएल समूह ने राज्य व देश को शुभकामनाएं दी। कहा - शिक्षा से शक्ति और शक्ति से आत्मनिर्भरता।

 77th Republic Day 2026 : 77वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वेदांता व ईएसएल समूह ने राज्य व देश को शुभकामनाएं दी। 

कहा - शिक्षा से शक्ति और शक्ति से आत्मनिर्भरता। 


इस साल 2026 में देश 77वां  गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर वेदांता, ईएसएल के समूह ने झारखंड राज्य व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी । वहीं वेदांता समूह, ईएसएल की ओर से शिक्षा के माध्यम से भारत के भविष्य को सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। वेदांता समूह का मानना है कि शिक्षा से शक्ति एवं शक्ति से आत्मनिर्भरता आती है। तथा आत्मनिर्भर भारत केवल स्टील से नहीं, बल्कि शिक्षा से भी निर्मित होता है। 

वहीं प्रोजेक्ट शिक्षा के अंतर्गत ESL Steel Limited के लर्निंग रिसोर्स सेंटर्स ( एलआरसी) के माध्यम से झारखंड के भविष्य को सशक्त बना रहा है, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है जमीनी स्तर पर युवाओं को संवारते हुए वेदांता समूह आत्मविश्वासी, कुशल और आत्मनिर्भर नागरिकों का निर्माण कर रहे हैं,जो देश के कल को मजबूत आधार देंगे ।





By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ