LATEHAR : डीवीसी तुबेद कोयला खान में अम्बेडकर पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार डीवीसी तुबेद कोयला खान के कैंप ऑफिस में शनिवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई। संविधान निर्माण और समानता आधारित समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक) अरविंद कुमार ने सभी से अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में हलधर कुशवाहा, सनम कुमार मोदक, सुचिरिता चक्रवर्ती, रूपलाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ