LATEHAR : रैयती भूमि पर जबरन कब्जे का आरोप, उपायुक्त से न्याय की गुहार।

LATEHAR : रैयती भूमि पर जबरन कब्जे का आरोप, उपायुक्त से न्याय की गुहार। 

लातेहार, झारखंड  ।

सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह ग्राम निवासी मो० उसमान अंसारी ने अपनी रैयती खतियानी भूमि पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण करने और लगातार विवाद उत्पन्न किए जाने को लेकर उपायुक्त लातेहार को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनके पिता एवं चाचा जसीम मियां और मोहित मियां के नाम से सी.एस. सर्वे खाता संख्या 103 के प्लॉट संख्या 682 सहित अन्य प्लॉटों में कुल 2 एकड़ 70 डिसमिल भूमि बंदोबस्ती वाद संख्या 97 (1945-46) से प्राप्त है। वर्तमान में यह भूमि हाल सर्वे खाता संख्या 60, प्लॉट संख्या 1427 (51 डिसमिल) में दर्ज है। मो० उसमान अंसारी के अनुसार वर्ष 1985 में माओवादी दबाव एवं जान से मारने की धमकी के कारण कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि पर जबरन मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया गया, जिसका उस समय विरोध संभव नहीं हो सका। वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी न्यायालय में धारा 144 के तहत वाद संख्या 34/2019 दर्ज हुआ। इस मामले में निर्णय उनके पक्ष में आया और विपक्षियों को भूमि पर जाने से रोका गया। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी के आदेश पर सीमांकन वाद संख्या 81/2018-19 के तहत 26 नवंबर 2018 तथा पुनः 20 दिसंबर 2025 को अंचल अमीन द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया। सीमांकन में भूमि को उनकी रैयती खतियानी भूमि बताया गया है।आवेदन में उन्होंने उपायुक्त से सभी दस्तावेजों व न्यायालयी आदेशों के आधार पर जांच कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ