LATEHAR : COTPA-2003 के तहत संयुक्त छापेमारी, 10 दुकानदारों पर जुर्माना।

LATEHAR : COTPA-2003 के तहत संयुक्त छापेमारी, 10 दुकानदारों पर जुर्माना। 

लातेहार,झारखंड । 

सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को COTPA-2003 के प्रभावी अनुपालन हेतु राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कोषांग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड, नवरंग चौक से लेकर सिविल कोर्ट तक व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। जांच के दौरान तंबाकू कानून का उल्लंघन करते पाए गए 10 दुकानदारों पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने दुकानदारों और आम लोगों को अधिनियम के प्रावधानों तथा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया।

अभियान में M/S भगत किराना स्टोर में एक्सपायरी खाद्य सामग्री मिलने पर दुकान संचालक को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के तहत 3 दिनों में जवाब देने का नोटिस जारी किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दर्जनों दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें अधिकांश बिना वैध फूड लाइसेंस के संचालित हो रही थीं। सभी प्रतिष्ठानों को 14 दिनों के भीतर लाइसेंस आवेदन करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला प्रशासन ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ