LATEHAR : विकास कुमार तिवारी बने जिला सांसद प्रतिनिधि ।

 LATEHAR : विकास कुमार तिवारी बने जिला सांसद प्रतिनिधि । 

लातेहार, झारखंड। 

मनिका के रांकी कला पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा गढ़वा प्रभारी विकास कुमार तिवारी को चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने जिला शिक्षा सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि सांसद महोदय ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जिले की शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। ज्ञात हो कि श्री तिवारी पूर्व में एबीवीपी के पलामू विभाग संयोजक एवं भाजयुमो के जिला मंत्री रह चुके हैं। उनके नियुक्ति की सूचना मिलते ही मनिका क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बधाई देने वालों में अमलेश सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा, मीडिया प्रभारी बबन पासवान, मंडल अध्यक्ष मनदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर दुबे, कौशल किशोर प्रसाद व पंकज यादव  उपस्थित रहे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ