LATEHAR : CRPF की 11वीं बटालियन ने किनामाड़ कैंप में चलाया वृक्षारोपण अभियान, लगाए 600 पौधे।
कमांडेंट याद राम बुनकर बोले — पौधे लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी।
लातेहार, झारखंड।लातेहार जिला मुख्यालय के किनामाड़ कैंप के समीप 11वीं वाहिनी, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा शनिवार को वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट याद राम बुनकर, उप कमांडेंट शोभनाथ यादव, मुकेश कुमार सहित बटालियन के अधिकारी एवं जवानों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया।अभियान के दौरान “मियावाकी तकनीक” का उपयोग किया गया, जिसके माध्यम से छोटे भूखंडों पर तेजी से घने और आत्मनिर्भर लघु वनों का निर्माण किया जाता है।
इसी क्रम में आज कुल 600 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने जवानों से अपील की कि लगाए गए पौधों की देखभाल को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर निभाएँ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शोभनाथ यादव,उप कमांडेड मुकेश कुमार, सूबेदार मेजर विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र डागूर, सहायक उपनिरीक्षक बिमल कुमार मिश्रा सहित 11बटालियन के सैकड़ों जवान शामिल हुए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ