LATEHAR : बरवाडीह में परिवहन विभाग की सघन वाहन जांच अभियान, 57 हजार का जुर्माना वसूला।
लातेहार, झारखंड ।बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोपहिया एवं भारी वाहन चालकों द्वारा नियम विरुद्ध परिचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
जांच अभियान के दौरान कुल 53 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 18 वाहनों पर चालान काटे गए तथा 2 ट्रकों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल ₹57,000 का जुर्माना वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं परिवहन नियमों के पालन हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की। मौके पर तनवीर समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ