RANCHI : महालया के अवसर पर गरीब महिलाओं के बीच वस्त्र वितरित
*जरुरतमंदों की सेवा से होती है सुखद अनुभूति: रामाशंकर प्रसाद *
रांची, झारखंड ।नवरात्रि की पूर्व संध्या महालया के अवसर पर रविवार को बिरसा चौक-हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल द पार्क रिट्रीट परिसर में गरीब व जरूरतमंद महिलाओं एवं युवतियों के बीच वस्त्र वितरित किया गया।
क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर प्रसाद के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच साड़ियां एवं सलवार-सूट बांटे गए।
मौके पर रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
श्री प्रसाद ने कहा कि हर वर्ष महालया के अवसर पर गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा की जाती है। उनके बीच दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाता है।
इस अवसर पर आशा देवी,वीर नारायण प्रसाद, विजय शर्मा,आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, खुशबू कुमारी, जयंत झा सहित अन्य मौजूद थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ