LATEHAR : बरियातू में वाहन जांच अभियान, 16 वाहन चालक पर ₹45 हजार जुर्माना ।

 LATEHAR : बरियातू में वाहन जांच अभियान, 16 वाहन चालक पर ₹45 हजार जुर्माना ।

लातेहार, झारखंड ।

 जिले के बरियातू थाना के सामने एनएच-22 पर जिला परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और सीटबेल्ट की गहन जांच की गई। अभियान में कुल 43 वाहनों की जांच हुई, जिनमें से 16 वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इन पर ₹45,000 का जुर्माना लगाया गया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, तनवीर समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट और वैध ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 श्री मंडल ने बताया कि यह अभियान जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारीयों ने कहा कि आगे भी इस तरह के जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ