LATEHAR : भाजपा का जिला कार्यशाला संपन्न, 11 सितम्बर को सभी प्रखंडों में होगा प्रदर्शन : पंकज सिंह ।

LATEHAR : भाजपा का जिला कार्यशाला संपन्न, 11 सितम्बर को सभी प्रखंडों में होगा प्रदर्शन : पंकज सिंह ।

लातेहार, झारखंड । 

भारतीय जनता पार्टी जिला लातेहार के तत्वावधान में जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध संवाद, नमो मैराथन, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण और संगोष्ठी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। 11 सितम्बर को जिले के सभी प्रखंडों में भाजपा सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर और रिम्स-2 के भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। जीएसटी दरों में कमी कर मध्यमवर्ग को राहत दी गई है तथा 12 लाख तक की आय को टैक्स से मुक्त किया गया है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, राजधानी प्रसाद यादव, पूनम देवी, इंद्रजीत यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री बंसी यादव ने दिया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य बरियातू रमेश राम, उपाध्यक्ष राकेश दुबे, संतोष यादव, बृजमोहन राम, रेनू देवी, कौशल किशोर प्रसाद, आशा देवी, मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, प्रमोद प्रसाद, कन्हाई साव, लक्ष्मण कुशवाहा, संजय जयसवाल, अमित कुमार, छोटू राजा, पिंटू रजक, सुरेश उरांव, गोविंद प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, आनंद सिंह, बबन पासवान, पंकज यादव समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ