LATEHAR : भाट चतरा में जेजेएमपी का हमला, बिजली परियोजना के मजदूरों को बनाया निशाना ।

 LATEHAR : भाट चतरा में जेजेएमपी का हमला, बिजली परियोजना के मजदूरों को बनाया निशाना ।

लातेहार, झारखंड ।

 बारियातू थाना क्षेत्र के भाट चतरा गांव में जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों ने बिजली परियोजना में कार्यरत मजदूरों पर हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर घायल हो गए। उग्रवादियों ने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई और घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर वारदात की जिम्मेदारी ली पर्चे में जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर उपेंद्र का नाम दर्ज है और चेतावनी दी गई है कि बिना 'मैनेजमेंट' के काम किया गया, तो परिणाम भुगतने होंगे। पीड़ित मजदूरों ने बताया कि चार हथियारबंद उग्रवादी अचानक पहुंचे और पिटाई शुरू कर दी। जाते-जाते वे चार मोबाइल फोन लूट ले गए और ठेकेदार को धमकी देने को कहा। बताया गया कि यहां पश्चिम बंगाल के लगभग 25 मजदूर बिजली टावर पर तार बिछाने का कार्य कर रहे हैं, जिसे केइसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में दो खोखा बरामद किया।पुलिस ने इसे लेवी वसूली से जोड़ते हुए उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ