Chandankiyari : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से स्वास्थ्य केन्द्र में मातृत्व सेवा व कुपोषित शिशुओं की सेवा बाधित के कागार में : जगन्नाथ ।

Chandankiyari : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से स्वास्थ्य केन्द्र में मातृत्व सेवा व कुपोषित शिशुओं की सेवा बाधित के कागार में : जगन्नाथ ।

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चन्दनकियारी के चन्द्रा पंचायत स्थित करमटांड़ में जन चेतना मंच बोकारो,एनजीओ की ओर से संचालित स्वास्थ्य केन्द्र में चास,चंदनकियारी के अलावे दूर-दूर के जगहों से सेंकड़ों गरीब महिला जटिल प्रसव, महिलाओं की अन्य शारीरिक समस्याएं, तथा नवजात शिशुओं के सस्ता एवं बेहतर इलाज के लिए आस-पास के क्षेत्रों की यही एक मात्र प्रतिष्ठान है। इस स्वास्थ्य केन्द्र में सी पेप, फोटो थेराॅपी, बेबी वारमर तथा आपरेशन थियेटर जैसी आदि सेवा प्रदान करती है।


गत 31 जूलाई को करमटांड़,चन्द्रा स्थित एक ट्रांसफरमर के नीचे दो गाय बिजली के चपेट में आकर मरने से बिजली विभाग द्वारा पशु मालिकों को मुआवजा देने के बजाय स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रांसफर से बिजली आपूर्ति बंद कर दिया। खबर सुनकर किसान नेता  जगन्नाथ रजवार करमटांड़ स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर जायजा लेने उपरांत बिजली विभाग की उदासीनता पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग की उदासीनता से दुर्घटना हुई। दुर्घटना की मुआवजा देने के बजाय। स्वास्थ्य केन्द्र की बिजली आपूर्ति बंद कर स्वास्थ्य केन्द्र में जेनरेटर के भरोसे चलाने के लिए विवस की जा रही है।

बेहतर सेवा के लिए एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र है जहाॅं महिलाओं की किसी भी प्रकार के जटिल प्रसव एवं महिलाओं के अन्य शारीरिक समस्याऐं तथा नवजात शिशुओं के सस्ता एवं बेहतर इलाज के लिए। सी पेप, फोटो थेराॅपी, बेबी वारमर आदि बिजली से चलने वाले उपकरण तथा आपरेशन थियेटर जेनरेटर के भरोसे चल रहा है। बिजली आपूर्ति के अभाव में कभी भी बड़ी दुर्घटनाऐं होने की संभावना बनी हुई है। श्री रजवार ने मांग किया की गरिबों की बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में अविलम्ब बिजली आपूर्ति की पुनर्बहाल बहाल की जाय।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ