LATEHAR : कोडरमा रेलवे स्टेशन से लापता किशोरी को किया गया रेस्क्यू, मुन्नु शर्मा की टीम का सराहनीय प्रयास ।

 LATEHAR : कोडरमा रेलवे स्टेशन से लापता किशोरी को किया गया रेस्क्यू, मुन्नु शर्मा की टीम का सराहनीय प्रयास ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय एक किशोरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया। यह कार्रवाई मुन्नु शर्मा की अगुवाई वाली ऑल इंडिया लापता हेल्प डेस्क टीम, थाना प्रभारी सुरेन्द्र महतो और झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव के सहयोग से संभव हो सकी।

शुक्रवार को किशोरी बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर अकेली बैठी मोबाइल फोन पर बातचीत कर रही थी। मौके पर मौजूद हेल्प डेस्क प्रमुख मुन्नु शर्मा को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड लाइन टीम बरकाकाना के अनुरंजन कुमार के साथ मिलकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में किशोरी द्वारा गलत जानकारी दी जा रही थी, साथ ही दिल्ली के बवाना में किसी रिश्तेदार से फोन पर बात करवाई गई।

तत्परता दिखाते हुए मुन्नु शर्मा ने आधार कार्ड के माध्यम से किशोरी की पहचान कर लातेहार थाना से शनिवार दोपहर संपर्क किया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र महतो एवं झामुमो प्रवक्ता सुशील यादव की मदद से किशोरी के परिजनों की पुष्टि की गई। इसके बाद मुन्नु शर्मा ने धनबाद रेलवे सिक्योरिटी कंट्रोल को सूचित किया और शिकायत संख्या ECR/1567 दर्ज कराई।

किशोरी को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच C4, सीट नंबर 41 से कोडरमा स्टेशन पर RPF और चाइल्ड लाइन द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। किशोरी का भाई उसे लेने कोडरमा पहुँच गया है।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में दानापुर कंट्रोल और सिक्योरिटी कंट्रोल धनबाद का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। गौरतलब है कि मुन्नु शर्मा की लापता हेल्प डेस्क टीम अब तक 500 से अधिक लापता व ट्रैफिकिंग पीड़ित बच्चों को बचा चुकी है।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ