Ranchi : केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मांग करते हुए विनय सिन्हा दीपू ने कहा, कोयला एवं जीएसटी का शेष बकाया पैसा अविलंब भुगतान किया जाए।
रांची, झारखंड ।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव विनय सिन्हा दीपू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड आगमन पर कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक झारखंड राज्य के विकास के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण है लेकिन राज्य के अन्य लंबित चीजों पर बात नहीं करना बहुत ही बेईमानी होगी।
श्री विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल करते हुए राज्य हित में मांग करते हुए कहा कि कोयला एवं जीएसटी का शेष बकाया पैसा अविलंब भुगतान किया जाए, इसके साथ ही एचईसी को वृहद स्तर पर पुर्न संचालन किया जाए, राज्य को विशेष पैकेज दिया जाए। इसके अलावा पेंडिंग जल नल योजन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास का पैसा एवं अन्य मद का पैसा राज्य को अविलंब भेजा जाए ताकि राज्य के विकास में तेजी आ सके।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ