Ranchi : समाजसेविका ट्विंकल छावनिका ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां *स्कूली छात्र-छात्राओं को दिया स्वच्छता का संदेश ।

Ranchi : समाजसेविका ट्विंकल छावनिका ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां 

*स्कूली छात्र-छात्राओं को दिया स्वच्छता का संदेश ।

रांची, झारखंड ।

 शहर की जानी-मानी समाजसेविका और सामाजिक संस्था जेसीआई रांची उड़ान की पास्ट प्रेसिडेंट ट्विंकल छावनिका ने बुधवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एचआई-67 के निकट स्थित कल्याण एवं विकास समिति (सामुदायिक भवन) परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच अपनी खुशियां बांटी। श्रीमती छावनिका ने अपने हाथों से बनाए व्यंजन बच्चों के बीच परोसे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए निरंतर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने का आह्वान किया। 

श्रीमती छावनिका ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही हमारा समाज स्वच्छ और समृद्ध हो सकेगा। सामाजिक नवनिर्माण में शिक्षित समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

 वहीं, श्रीमती छावनिका ने किशोर वय छात्राओं के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। 

छात्र-छात्राओं ने श्रीमती छावनिका के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निःशुल्क कोचिंग देने वाले सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी ललन कुमार मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ