BOKARO : *बोकारो के गोमिया पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर व 1 कोबरा जवान हुआ शहीद*
बोकारो, झारखंड ।
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र स्थित लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , इस मुठभेड़ में झारखंड का कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी मुठभेड़ में मारा गया है। हालांकि,इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम कोबरा , CRPF और जिला पुलिस अभियान में जुटी हुई है और नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है।
विदित हो कि इससे पहले इसी साल 21 अप्रैल को गोमिया के लुगू पहाड़ की तलहटी में महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपनिया ओपी इलाके में टीकाहारा पंचायत के चोरगांवा गांव के सोसो टोला समीप जंगलों में पुलिस-नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ हुआ था। संभवतः झारखंड के इतिहास में पहली बार एक साथ आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया गया जिसमें इनामी नक्सली भी शामिल थे।
वहीं घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच वाले इलाके में मुठभेड़ चल रही है। सर्च अभियान के बाद ही मुठभेड़ की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया जा सकता है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ