PATNA : बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण ।
पटना, बिहार ।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार चला रहे सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब राज्य की सरकारी नौकरियों मे बिहार की महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 35 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को अब 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
गौरतलब है कि पहले बिहार के बाहर की महिलाओं को भी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलता था लेकिन अब यह आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थछियों को ही मिलेगा। सीधे शब्दों में कहा जाए तो डोमिसाइल नीति बिहार राज्य की महिलाओं के लिए ही लागू की गई है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ