Chandankiyari : भारत बंद को लेकर मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।देश के मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज चार श्रम कोड बिल के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन की 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल की आह्वान के समर्थन में आम हड़ताल को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए, मंगलवार की शाम को संयुक्त वाम मोर्चा, ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार की शाम को चन्दनकियारी के हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक, चन्दनकियारी तक मशाल जुलूस निकालकर प्रखण्ड वासियों से 9 जुलाई बुधवार को सम्पुर्ण बन्द रखने की अपील किया।
मौके पर नुनीवाला उराॅंव, डॉ. गोपाल महतो, कुमुद महतो, दुलाल प्रमाणिक, जगन्नाथ रजवार, हरिपद महतो, इन्द्रजीत महतो, मुस्लिम अंसारी, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, भुवन महाथा, नान्हु बाउरी, रामलाल महतो, सुबोध रजवार, भगवान महाथा, लाल मोहन रजवार, दिगम राय, जानकी महतो, कमल प्रसाद महतो, अघनु महतो, रामु महतो, काली चरण हॉसदा,हाबुलाल महतो, झरीलाल महतो, हराधन महतो, संजय कुमार रजवार, भवेश रजवार, मनु सुत्रधर, मनोज गोराईं, कलाम अंसारी, मनोज महतो, डिस्को महतो आदि मौजूद रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ