Chandankiyari : चार श्रम कोड बिल के खिलाफ सुभाष चौक चन्दनकियारी किया बंद ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।देश के मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज चार श्रम कोड बिल के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यू वीनियन की देशव्यापी आम हड़ताल की आह्वान के समर्थन में संयुक्त वाम मोर्चा, ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा बंद में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) CPI (M ) CPI ML तथा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS)ने बुधवार को चन्दनकियारी के हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक, चन्दनकियारी तक मार्च करते हुए। सुभाष चौक चन्दनकियारी को जाम किया।
जाम के दौरान आन्दोलनकारियों ने चार श्रम कोड बिल वापस लो, प्री-पेड स्मार्ट मीटर बन्द करो, किसानों की फसल का एम एस पी की गारंटी करना होगा, नरेगा मजदूरों का प्रतिदिन 600 रु.मजदूरी गारंटी करना होगा, पहलगाम हमले का अभी तक जांच नहीं प्रधानमंत्री ज़बाब दो जैसे जोशिले नारों का गुंजायमान रहा।
मौके पर डॉ. गोपाल महतो, कुमुद महतो, दुलाल प्रमाणिक, जगन्नाथ रजवार, हरिपद महतो, विश्वनाथ बनर्जी, इन्द्रजीत महतो, नईम अंसारी, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, दिलीप ओझा, नान्हु बाउरी, ज्योति लाल महतो, राजु रजवार, शंकर धिवर, लाल मोहन रजवार, कलाम अंसारी, जानकी महतो, कमल प्रसाद महतो, रामु महतो, इनुस अंसारी, हाबुलाल महतो, भवेश रजवार, मनु सुत्रधर, चिनीवास रवानी, सुरेश महतो, काली चरण हॉसदा आदि मौजूद रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ