Chandankiyari : बलियापुर अंचल के आसनबनी में रैयत किसानों पर ज़ुल्मी पुलिस, सेल प्रबंधन व प्रबंधन के लठेत का गिरफ्तारी नहीं होने के आक्रोश जलाया पुतला ।

Chandankiyari : बलियापुर अंचल के आसनबनी में रैयत किसानों पर ज़ुल्मी पुलिस, सेल प्रबंधन व प्रबंधन के लठेत का गिरफ्तारी नहीं होने के आक्रोश जलाया पुतला ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 सेल (SAIL) प्रबंधन की बड़ती बर्बरता से बलियापुर अंचल के मौजा आसनबनी के रैयत किसानों की जमीन जबरन कब्जा करने के प्रयास से  किसानों के बोये धान का बिछड़ा समेत सभी फसलों के साथ साथ मकान को भी नष्ट-भ्रष्ट कर जमीनों का भौगोलिक परिवर्तन कर जबरन कब्जा करने के लिए। सेल प्रबंधन के लठेत और पुलिस द्वारा ग्रामीण, किसान, रैयतों व महिलाओं को बेरहमी से पिटाई करने वाले सेल प्रबंधन व प्रबंधन के लठेत के साथ साथ जुल्मी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुरुवार को चन्दनकियारी प्रखण्ड के नेताजी चौक दुबेकाटा, बरमसिया में बरियापुर के अंचलाधिकारी, जुल्मी पुलिस प्रशासन व सेल प्रबंधन की पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया।


अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया। वहीं कुमुद महतो ने कहा कि बलियापुर अंचल के मौजा आसनबनी के किसानों की जमीन सेल प्रबंधन प्रबंधन व पुलिसिया गठजोड़ से किसानों की जमीन लूट व बर्बरता से पिटाई की कड़ी निन्दा करते हुए। पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। श्री महतो ने किसानों पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जुल्मी पुलिस प्रशासन, सेल प्रबंधन व सेल के लठेतों, गुन्डों का गिरफ्तारी अविलम्ब नहीं होती है तो किसान नई इतिहास लिखने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर वृहस्पति महतो, हरिपद महतो, गोकुल रजवार, झरीलाल महतो, दिलीप गोप, रामु महतो, नेहा कुमारी, शेखर सुमन, मनिन्द्र रजवार, सीताराम रजवार, सुभ रजवार, अभिमन्यु रजवार, ज्योति लाल मोदी, ठाकुर दास सहिस, अरुण महतो हाकिमउद्दीन अंसारी आदि शामिल रहे।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ