Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात ।
रांची, झारखंड ।
झारखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार 6 अप्रैल को होटल बीएनआर पहुंचे। सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं । करीब 40 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे । मुलाकात के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और सरकार के कामकाज पर चर्चा हुई है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ये हमारे अलायंस के लोग हैं, बड़े नेता हैं, इनका (मल्लिकार्जुन खड़गे) कार्यक्रम झारखंड में था । ऐसे में शिष्टाचार मुलाकात तो बनता है । सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उसी बाबत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई है । मीडियाकर्मियों द्वारा जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोगों की मांग रही है।झारखंड में कांग्रेस और राजद के सहयोग से जेएमएम के नेतृत्व में गठबंधन सरकार चल रही है। लगातार यह दूसरा मौका है, जब राज्य में महागठबंधन की सरकार जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है।इसी तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात हुई है । जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव में जेएमएम के सीटों की दावेदारी और तैयारी पर चर्चा हुई है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ