Ranchi : सेंटेविटा अस्पताल ने पुलिसकर्मियों को राहत सामग्री वितरित की ।
रांची, झारखंड ।सेंटेविटा अस्पताल इस वर्ष भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 'बीट द हीट' अभियान चला रहा है। गर्मियों के दौरान पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अस्पताल ने रांची पुलिस और ट्रैफिक पुलिस विभाग के कर्मियों को मास्क, तरल ओआरएस और छाता वितरित किए।
इस पहल के जरिए अस्पताल ने यह सुनिश्चित किया कि पुलिसकर्मी लू और गर्मी से बचाव कर सकें और अपनी जिम्मेदारियां प्रभावी ढंग से निभा सकें। सेंटेविटा अस्पताल गर्मियों के इस सीजन में इस अभियान को बार-बार चलाने की योजना बना रहा है ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राहत प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर, सेंटेविटा अस्पताल के प्रबंधन ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि समाज के उन स्तंभों की मदद करना भी है जो हमारी सुरक्षा के लिए लगातार काम करते हैं। यह पहल हमारे 'बीट द हीट' अभियान का हिस्सा है और हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।"
सेंटेविटा अस्पताल की इस पहल को समाज में काफी सराहना मिल रही है। अस्पताल ने रांची के नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस गर्मी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ