Ranchi : JPSC का रिजल्ट अब जल्द होगा जारी, छात्र नेताओं से फिर मिले राज्यपाल संतोष गंगवार, आयोग ने दिया आश्वासन।
रांची, झारखंड ।
विवादों में फंसे जेपीएससी रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद एक बार फिर जगती दिख रही है। राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने स्तर से इस बाबत पहल की है। दरअसल, राज्यपाल ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार छात्र नेताओं को मुलाकात के लिए राजभवन बुलाया था। छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि 11वीं और 13वीं जेपीएससी का परीक्षा परिणाम पिछले 11 माह से लंबित है।
पूरे देश में एकमात्र झारखंड का आयोग है, जिसने रिजल्ट को दबा रखा है. इसको लेकर छात्र लगातार आंदोलनरत थे। शनिवार को फिर से महामहिम राज्यपाल ने बातचीत के लिए छात्रों को बुलाया था। उन्होंने खुद आयोग से फोन पर बात की । राज्यपाल ने पूछा कि रिजल्ट जारी होने में क्यों विलंब हो रहा है, तब आयोग ने राज्यपाल से 10 से 12 दिन का समय मांगा है।
दरअसल, 16 मई को डुमरी विधायक जयराम महतो की पहल पर 10 दिनों तक जेपीएससी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे जेपीएससी अभ्यर्थी और छात्र नेताओं का आंदोलन समाप्त कर दिया था। इसके बाद विधायक जयराम महतो के आग्रह पर राज्यपाल ने छात्र नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्यपाल को पूरे मामले से अवगत कराया गया था । राज्यपाल ने छात्र नेताओं को एक बार फिर शनिवार को मिलने के लिए बुलाया था। आयोग से बातचीत के बाद राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि जेपीएससी का पेंडिंग रिजल्ट जल्द जारी होगा ।
छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि मई माह तक का अल्टीमेटम दिया गया है । अगर मई माह तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो जून माह को आंदोलन के माह के नाम से याद रखा जाएगा. क्योंकि जून माह में ही '60-40 नाय चालतो' वाला आंदोलन चला था । उन्होंने कहा कि अगर आयोग फिर कोई लापरवाही करता है तो, यह आंदोलन सिर्फ जेपीएससी कार्यालय नहीं, बल्कि पूरे राज्य में चक्का जाम और झारखंड बंद के रूप में दिखेगा। देवेंद्र महतो ने कहा कि राज्यपाल से हमें भरोसा प्राप्त हुआ है और हमें उन पर पूरा भरोसा है । दूसरे छात्रों ने कहा कि हमारे भूख आंदोलन का असर अब दिख रहा है । उम्मीद है कि अब जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ