Ramgarh : रामगढ़ में रिश्वत लेते CCL के दो अधिकारी गिरफ्तार, सिरका परियोजना कार्यालय में CBI की रेड, 10 हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़ा ।

Ramgarh : रामगढ़ में रिश्वत लेते CCL के दो अधिकारी गिरफ्तार, सिरका परियोजना कार्यालय में CBI की रेड, 10 हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़ा ।

रामगढ़, झारखंड ।

 सीबीआई की टीम ने बुधवार को रामगढ़ स्थित सीसीएल के सिरका कोलियरी में छापेमारी की। सीबीआई ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए सीसीएल के ओवरमैन सतेंद्र महतो और सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया है। कोलियरी के जगदीश तांती के कर्मचारी ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि सिरका कोलियरी में कार्यरत मैकेनिकल फिटर जगदीश तांती से इंक्वारी सेटअप करने के मामले को लेकर सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद ने 10 हजार रिश्वत की मांग की थी। वह जगदीश को उस पर लगे आरोपों से मुक्त करने के लिए घूस मांग रहा है। सीबीआई ने शिकायत की जांच की और सही पाया। CBI की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रांची ले गई। कार्रवाई के बाद उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है। छापेमारी के बाद परियोजना कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ