Jamshedpur : *झारखंड सपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मुलाक़ात किया लखनऊ कार्यालय में।*

 Jamshedpur : *झारखंड सपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मुलाक़ात किया लखनऊ कार्यालय में।*


जमशेदपुर, झारखंड ।

सपा महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने बीते रविवार 11 तारिक को झारखंड प्रदेश की 3 मांगो के साथ सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के मुख कार्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश में जाके मुलाक़ात किया एवं झारखंड को दर्शाते हुए भगवान बिरसा मुंडा की चित्र भेंट किए सुप्रीमों को, प्रमुख तीन बिंदु पे बात हुई संगठन विस्तार हेतु झारखंड प्रदेश में।

"प्रथम कार्यालय कोल्हान के जमशेदपुर एवं राजधानी रांची हेतु, माननीय अखिलेश यादव का एक दिवसीय झारखंड प्रदेश दौरा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया आने वाले कुछ महीनों में तीसरा 24 जिला में संसाधन मुहैया करवाया जाए"पीडीए (PDA) विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए . तीनों मांगें लिखित रूप से माननीय सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ कार्यालय प्रमुख पूर्व एडम (ADM) रमेश चंद्र यादव को सौंपे गया निवेदन पूर्वक ।

आगामी नगरपालिका चुनाव हेतु विशेष बिंदुओं पे चर्चा हुई जिसमें प्रदेश सपा के अध्यक्ष रंजन यादव, युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव,प्रदेश वरिष्ट महामंत्री मुस्तफा अंसारी, प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष तानिया वसु और प्रदेश सचिव हेमंत वर्मा के साथ पूरे झारखंड प्रदेश की रूप रेखा तय हुई ।

श्री सिन्हा ने प्रदेश के तरफ़ से समस्त झारखंड के समाजवाद विचारधारा के लोगों को बोला कि आगामी नगरपालिका चुनाव एवं अन्य सभी चुनाव में सपा प्रदेश पूरे दम खम के साथ अपने कार्यकर्ता उमीदवार के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं जिसकी पुष्टि कुछ महीना में पूरे झारखंड प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव के एक दिवसीय दौरा के जरिए देखने को मिलेगा क्योंकि 24 जिला के हर प्रखंड से कार्यकर्ता उस प्रोग्राम में शामिल होंगे समाजवाद विचारधारा के साथ।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ