Ranchi : पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन।
रांची, झारखंड ।पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा आज 23 अप्रैल 2025 यानी बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को कई महत्पूर्ण निर्देश -
1.सभी पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी को कांडोंके गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं निष्पादन हेतु कांडों की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
2.CPMS के माध्यम से सभी वारंट:सम्मन का तमिला एवं निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
3. दुष्कर्म एवं पॉक्सो से संबंधित कांड का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
4. सभी थाना के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के विरुद्ध कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
5. थाना क्षेत्र में सभी विवाद से संबंधित घटनाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
6. सभी गस्ती वाहनों में गस्ती पंजी संधारण करने का निर्देश दिया गया।
7. QR कोड आधारित पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी दी गई।
8. वारंट का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
9. थाना के दस्तावेज संधारण एवं औचक निरीक्षण किए जाना का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया गया।
10.अतिविशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा से संबंधित निर्देश निम्न दिए गए हैं:-
अतिविशिष्ट महानुभाव के भ्रमण के आसपास एक मजबूत सुरक्षा घेरा बनाना, कार्यक्रमों और यात्राओं से पहले स्थलों की जांच करना और खतरों की पहचान करना। कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन करना, जिसमें प्रवेश नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने,संभावित खतरों और सुरक्षा जोखिमों के बारे में सूचना इकट्ठा करना और उसका विश्लेषण कर सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ