Bokaro : ईएसएल की ओर से ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु पर आधिकारिक बयान..!!

Bokaro : ईएसएल की ओर से ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु पर आधिकारिक बयान..!!

बोकारो, झारखंड ।

ईएसएल की ओर से ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु पर आधिकारिक बयान..

 ईएसएल यह स्पष्ट करना चाहता है कि ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु को लेकर प्लांट परिसर में हुई बताकर जो हालिया खबरें प्रकाशित हुई हैं, वे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं।

सियालजोड़ी थाना की रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को महेश सोरेन ड्यूटी पर नहीं आए अपितु उनका शव भागाबांध आदिवासी टोला के जंगल में पाया गया।

 ईएसएल में स्थापित फेस रिकग्निशन सिस्टम के अनुसार, महेश सोरेन ने अंतिम बार 20 अप्रैल को ड्यूटी जॉइन की थी, उसके बाद वे प्लांट परिसर में नहीं आए।

कंपनी यह भी स्पष्ट करती है कि महेश सोरेन की मृत्यु किसी भी प्रकार से औद्योगिक दुर्घटना (Industrial Accident) नहीं है।

 ईएसएल दिवंगत महेश सोरेन के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है और इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। कंपनी परिवार को हरसंभव मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ