Latehar : पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।
सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश ।
लातेहार, झारखंड ।धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के वंदना सभागार में दिन मंगलवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने पृथ्वी दिवस के महत्व को समझने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता प्रकट करने का प्रयास किया।
भैया-बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर पृथ्वी की सुंदरता, प्रदूषण तथा उसके संरक्षण का संदेश रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में यह बताया गया कि अंधाधुंध विकास और बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी का अस्तित्व संकट में है। ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाना आज की आवश्यकता है।
विद्यालय के आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने भैया-बहनों को पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित किया और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा परिवर्तन लाने का संदेश दिया। दीदी रजनी नाग ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को उजागर किया।
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक की बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें रानी पलक (कक्षा 6), श्रेया, जिया, आकांक्षा, अदिति (कक्षा 7), सौम्या, सोनम, आकांक्षा (कक्षा 8) और चैताली, कोमल, अलका (कक्षा 9) की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी और भैया-बहन गरिमामयी उपस्थिति के साथ सम्मिलित हुए।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ