Chandankiyari : चास नगर निगम प्रबंधन द्वारा ली गई गलत निर्णय की विरोध अलकुशा में नही लगने देंगे कचड़ा निस्तारण प्लांट : जगन्नाथ ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।
जन प्रतिनिधि की उदासीनता से प्रशासन की बढ़ी मनोबल,चास नगर निगम गलत निर्णय लेकर निगम क्षेत्र से बाहर चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र आलकुशा पंचायत क्षेत्र के आलकुशा के रैयत किसानों की जमीन पर निगम द्वारा बल पुर्वक कचड़ा निस्तारण प्लांट लगाने की साजिश रची जा रही है। कचड़ा निस्तारण प्लांट लगाने से आलकुशा पंचायत, मधुनियाॅं पंचायत, बाधाडीह पंचायत वासियों बहुत बड़ी प्रदुषण का शिकार होंगे। जन प्रतिनिधि की उदासीनता से प्रशासन की बढ़ी मनोबल पर आक्रोश व्यक्त करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक सह पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ ने कहा कि शहर का मल-मूत्र गांवों में फेंकना कतिपय स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार से माॅंग किया कि शहर की मल-मूत्र से गाॅंवों को प्रदुषित करने का प्रयास को अविलम्ब रोक लगाई जाए। अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार प्रतिनिधि वा प्रशासन होंगे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ