RANCHI,JHARKHAND#*रांची में आदिवासियों के सामने बेबस पुलिस, बारिश के बाद भी समर्थकों का बवाल रहा जारी*

 RANCHI,JHARKHAND#*रांची में आदिवासियों के सामने बेबस पुलिस, बारिश के बाद भी समर्थकों का बवाल रहा जारी*

*रांची, झारखंड ।*

 रांची में सीरम टोली सरना स्थल विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची बंद का आह्वाहन किया गया।  सभी जगह पर बंद का असर दिखा लेकिन रांची के अरगोड़ा चौक पर बंदी के दौरान बवाल मच गया। हल्की लाठी चली तो मामला और भी बढ़ गया।  दरअसल, बंद समर्थकों ने अरगोड़ा चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया।


जाम को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज किया गया। जिसके बाद से समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लाठीचार्ज के खिलाफ समर्थकों का हंगामा बढ़ता जा रहा है। इस बीच पिछले दो घंटे से पूरी तरह से आवागमन बाधित है। सड़क पर बंद समर्थक डटे हुए हैं। बारिश के बावजूद सभी समर्थक लाठी डंडे से लैस हो कर हंगामा कर रहे हैं।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ