RANCHI,JHARKHAND#अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा द्वारा स्लम एरिया के बच्चों के बीच स्वच्छता कार्यशाला आयोजित ।
रांची, झारखंड ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,सृजन शाखा रांची
द्वारा कल्याण एवं विकास समिति,हरमू हाउसिंग कॉलोनी (एचआई-1-100) के कार्यालय परिसर में आसपास के क्षेत्र के स्लम एरिया के 35 बच्चों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की गई।
विदित हो कि रिटायर्ड सैनिक ललन कुमार मिश्र की देखरेख में स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है।
वर्कशॉप का उद्देश्य विशेष रूप से लड़कियों को मासिक धर्म, स्वच्छता और हाइजीन के प्रति जागरूक करना था। इस प्रयास को प्रभावी बनाने हेतु लड़कियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया। अब बाकी सब बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में नेहा सरावगी, राशि सरावगी, अमिता केडिया, निधि सराफ, नम्रता अग्रवाल, सोनम सरावगी, प्रतिमा अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थी। उक्त जानकारी सृजन शाखा, रांची की सचिव रीता मोदी ने दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ