LATEHAR,JHARKHAND#*सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन*

LATEHAR,JHARKHAND#*सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन*

लातेहार, झारखंड ।

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली माको मोड़ से शुरू होकर मेन रोड होते हुए स्टेडियम तक पहुंची, जहां यह कार्यक्रम में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। रैली में स्थानीय लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया।

इस कार्यक्रम में ज़िला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, ज़िला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन, लातेहार थाना के SI मनोज कुमार, लातेहार मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के दिनेश केशरी और संतोष पाण्डेय, ऋषि राज, राजेश कुमार जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी शामिल थे।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ