RANCHI,JHARKHAND#सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने की घोषणा.!

RANCHI,JHARKHAND#सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने की घोषणा.! 

झारखंड विधानसभा चुनाव होने के बाद पहला विधानसभा सत्र चल रहा है । आज बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण हुआ । इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने बड़ी घोषणा कर दी । उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

झामुमो ने विधानसभा चुनाव में जारी किये गए घोषणा पत्र में वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएगी तो महिलाओं को राज्य सरकार की हर नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देगी।
अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने झारखंड सरकार द्वारा पिछले विधानसभा में किये गए कार्यों की चर्चा की । राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने आदिवासियों को 28 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और अल्पसंख्यकों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया है । झारखंड सरकार ने सरना धर्म कोड बिल को पास कर दिया है । ये सभी बिल फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास लंबित पड़े हैं। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सरकार इन प्रस्तावों को जल्द-जल्द से मंजूरी दिलाने का प्रयास करेगी।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि केंद्र और उनकी कंपनियों के बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हासिल करने के लिए झारखंड सरकार कानूनी रास्ता देखेगी। राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अभिभाषण दिया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी और उनसे सुखी, समृद्ध और उन्नत झारखंड बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने को कहा।वहीं अभिभाषण के बाद अब सदन में अनूपूरक बजट हो पाएगा।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ