LATEHAR, JHARKHAND#*राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समन्वित प्रयास आवश्यक: पीडीजे*
*14 दिसंबर 2024 को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*
लातेहार, झारखंड ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे)मनोज कुमार सिंह ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान श्री सिंह ने जिला अधिकारियों को आगामी लोक अदालत में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतों में हुए मामलों के निपटारे का जिक्र करते हुए इस बार और अधिक वादों के निष्पादन का लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा कि प्री-लिटिगेशन वादों के निपटारे में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि छोटे-मोटे विवादों में फंसी जनता को शीघ्र राहत मिल सके।श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वादकारियों को नोटिस जारी कर अधिक से अधिक लोगों को अदालत में बुलाएं और आपसी संवाद व समझौते के माध्यम से मामलों का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सही जानकारी और समुचित प्रयासों से वादकारियों को न्याय मिलने में मदद मिलेगी।इस बैठक में जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, डीएफओ, एसडीएम, डीटीओ, उत्पाद निरीक्षक, डीएसपी हेडक्वार्टर, लातेहार सदर ब्लॉक के बीडीओ, डीएसडब्लूओ, सिविल सर्जन, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ