LATEHAR,JHARKHAND#बसपा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 68 वीं पुण्यतिथि मनाई गई,माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि ।
लातेहार, झारखंड ।संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 68 वीं पुण्यतिथि बहुजन समाज पार्टी के द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद पार्क मे उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर मनाया गया।जिला प्रभारी मूंगेश्वर राम ने संबोधित कर बताया कि अंबेडकर जी के अथक प्रयास त्याग और बलिदान से जो अधिकार आम जनता को प्राप्त हुआ है। उस अधिकार का हनन लातेहार में खुल्लम-खुल्ला हो रही है।कोलियरी खुला हुआ है।लोगो का जमीन चला गया है। मुआवजा नहीं मिल रही है। और नौकरी नहीं मिल रही है।
मइया सम्मान देकर के मूल कार्य की समस्या को अनदेखी किया जा रहा है। जिससे समाज में अंबेडकर जी के मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वही बसपा प्रत्याशी प्रकाश कुमार रवि ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंबेडकर जी को एक महान समाज सुधारक व प्रशासनिक सेवा में जनता को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाए। जिससे हम लोगो को आज जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है। इस दौरान पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच कलम कॉपी और मच्छरदानी का वितरण किया गया।स्वावलंबन के लिए किसानों के बीच कृषि बीज और मच्छरदानी का भी वितरण किया गया।मौके पर लातेहार विधानसभा प्रभारी आदित्य कुमार रंजन झारखंड प्रांतीय जिला महासभा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय राम चंद्र राम बसपा के पूर्व उपाध्यक्ष अध्यक्ष कामेश्वर राम चंद्रवंशी शशि कुमार बिगावन राम महेंद्र राम दीपेश कुमार रवि समेत अन्य मौजूद थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ