RANCHI,JHARKHAND#*सांसद पप्पू यादव ने अजय नाथ शाहदेव के लिए हटिया में चुनाव प्रचार किया*

RANCHI,JHARKHAND#*सांसद पप्पू यादव ने अजय नाथ शाहदेव के लिए हटिया में चुनाव प्रचार किया*

रांची, झारखंड ।

कांग्रेस नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज हटिया विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया . सांसद पप्पू यादव ने हटिया, जगन्नाथ पुर, सेक्टर 2  मार्केट, पंचमुखी मंदिर, डोरंडा में आयोजित नुक्कड़ सभा और पदयात्रा के माध्यम से जनता को अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में मतदान करने का अपील की


.  पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है और अजय नाथ शाहदेव को हटिया से जिताना है . उन्होंने कहा कि अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में हटिया की जनता एकजुट है . समाज के सभी वर्गो का हमे समर्थन मिल रहा है . इतना ही नहीं राज्य में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है . 
भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य के एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपया नहीं दे रही है . भाजपा की नजर राज्य के जल, जंगल और जमीन पर है . सहारा के मामले पर भी भाजपा के नेता झूठ बोल रहे है . सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने की मांग वे लोकसभा में उठायेंगे .!


By Madhu Sinha 

Related Link - 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ