RANCHI,JHARKHAND#जेल भरो अभियान आंदोलन के तहत चौकीदार दफादारो ने गिरफ्तरी दिए ।
रांची , झारखंड।आज 7 अगस्त को झारखंड राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क के पास) रांची के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 19वे दिन जारी है। जेल भरो अभियान आंदोलन के तहत चौकीदार दफादारो ने गिरफ्तरी दिए लेकिन 6 अगस्त को जिला प्रशासन के द्वारा आंदोलनकार्यो को गिरफ्तार नहीं किया गया , इसलिए विचारोप्रांत 7अगस्त से क्रमबद्ध अनशन शुरू किया गया है, इसकी शुरुवात राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह शुरू किया है।
क्रमबद्ध अनशन की शुरुवात करते हुए राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदर, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे और चौकीदारी व्यवस्था को बचाने के लिए झारखण्ड विधान सभा से प्रस्ताव पास किया जाय ताकि चौकीदार दफादरो को न्याय मिल सके ।
आज 7 अगस्त को सभी विमुक्त और एवजी चौकीदार दफादार भारी संख्या मे राज्य सरकार द्वारा चौकीदार दफादार के रिक्त पदो पर निकाले गए विज्ञापन का विरोध किए। श्री सिंह ने कहा कि सेवा विमुकत चौकीदारों को पुनःसेवा में योगदान कराने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 [4 ]की भावना के आलोक में झारखंड सरकार तत्काल अध्यादेश जारी करें और चौकीदार दफादारो के साथ न्याय करें । चौकीदार दफादर आंदोलनकारियों से JBKSS के नेता देबिंद्रनाथ महतो जी मिलने आए थे उनको मांग पत्र सोपा गया हर संभव मदद करने की अस्वशन दिए।धरना प्रदर्शन और क्रमबद्ध अनशन आंदोलन में सर्वश्री ऐतवा उरांव , परमेश्वर पासवान, धनराज प्रसाद यादव, निमायचंद्र राजवार , कृष्णा महतो, सरजु यादव, उपेंद्र नायक, चंद्रिका नायक,अनिल कुजूर, स्यामनादन पासवान, महिपाल महली, अशोक राय, देना मिर्धा, सानु महतो, अखिलेश साव, कैलाश गोप, गुधराम टोप्पो, विजय कुमार पासवान, मुरारी पासवान, दुर्योधन माहली, शिवदेव गोप, पप्पू कुमार पासवान,मिथुन महाली, सिवराम mahali, चंद्रशेखर महतो आदि भारी संख्या में चौकीदार शमिल थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ