HAZARIBAGH,JHARKHAND#*अश्मित सिंह सेठी बने हज़ारीबाग़ ज़िला के संगठन प्रभारी *

 HAZARIBAGH,JHARKHAND#*अश्मित सिंह सेठी बने हज़ारीबाग़ ज़िला के संगठन प्रभारी *

भारतीय जानता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं भारतीय जानता युवा मोर्चा की ओर से श्री अश्मित सिंह सेठी जी को हज़ारीबाग़ ज़िला का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया ।

श्री सेठी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी है , वह पूरी लगन और निष्ठा से उसे पूरा करेंगे ।

पूर्व में भी वह भा ज यु मो राँची ज़िला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके है ।

वही घोषणा के पश्चात भा ज पा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी , राज्य सभा संसद श्री दीपक प्रकाश जी, भा ज यु मो के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक राज जी एवं  पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी ।


Report By Sourabh Ray (Hazaribag, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ