RANCHI,JHARKHAND#सीआईपी के एएसओ परवेज आलम पर वसूली का आरोप गलत ।
कांके, रांची, झारखंड।केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में कार्य कर रही सिक्योरिटी एजेंसी इंटेलिजेंस सिक्योरिटी ऑफ़ इंडिया के एएसओ परवेज आलम पर सुरक्षा कर्मियों की बहाली को लेकर पैसे लेने का आरोप गलत साबित हुआ। इस संबंध में आरोप लगाने वालों में शिखा शेफाली कुजूर, अनुज कुजूर, ख्रीस्त पॉल खेस ने कांके थाना और सी आईपी प्रशासन को दिए गए अपने आवेदन को वापस ले लिया और नए आवेदन देकर कहा है कि परवेज आलम पर हम लोगों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। परवेज आलम एक सम्मानित व्यक्ति है, एवं सामाजिक कार्य में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
वहीं आरोप लगाने वालों ने आगे कहा कि परवेज आलम जैसे कर्मठ व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने की साजिश रची गई थी और हमलोगों द्वारा सुरक्षा कर्मी के पद पर बहाली को लेकर 50-50 हजार रुपए कुल डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप लगाया गया था। जो हम लोगों ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर लगाया था। और कांके थाना और सी आई पी प्रबंधन को इससे संबंधित आवेदन दिया था। परवेज आलम को बदनाम करने की साजिश रची गई थी।
आपको बता दें कि परवेज आलम भारतीय वायुसेना में अपना सेवा प्रदान कर चुके हैं, और सुरक्षा सेवा में महारथ हासिल की हुई है एवं सामाजिक कार्य में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को समाज में बदनाम करना एक अशोभनीय कार्य है।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ