JHARKHAND#*जल जीवन मिशन के तहत अब तक झारखंड़ को 13,005 करोड़ की राशि आवंटित की गई है* *अगस्त 2024 तक, देश के 19.32 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 15.03 करोड़ परिवारों तक नल से जल* *झारखंड़ में जल जीवन मिशन के तहत आवंटित राशि का समुचित उपयोग राज्य सरकार नहीं कर पा रही है :- दीपक प्रकाश*

 JHARKHAND#*जल जीवन मिशन के तहत अब तक झारखंड़ को 13,005 करोड़ की राशि आवंटित की गई है*

*अगस्त 2024  तक, देश के 19.32 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 15.03 करोड़ परिवारों तक नल से जल*

*झारखंड़ में जल जीवन मिशन के तहत आवंटित राशि का समुचित उपयोग राज्य सरकार नहीं कर पा रही है :- दीपक प्रकाश*

  भाजपा झारखंड़ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा में सचेतक दीपक प्रकाश ने  झारखंड़ की हेमन्त सोरेन सरकार पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवंटित राशि का सदुपयोग नहीं कर पाने का गंभीर आरोप लगाया.

         वास्तव में श्री प्रकाश ने भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत झारखंड राज्य को अब तक आवंटित और जारी की गई निधियों की जानकारी मांगी थी.

        श्री प्रकाश ने अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत झारखंड राज्य को अब तक आवंटित और जारी की गई निधियों का ब्यौरा क्या है तथा सरकार द्वारा झारखंड सहित अन्य राज्यों में कार्यान्वित की जा रही हर घर नल से जल योजना की राज्य-वार वर्तमान स्थिति क्या है और इस योजना के अंतर्गत अब तक कितने परिवार लाभान्वित हुए हैं?

        श्री प्रकाश के सवालों के उत्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री, जल शक्ति  वी. सोमण्णा ने बताया कि भारत सरकार देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल जल आपूर्ति का प्रावधान कराने के लिए झारखंड सहित राज्यों की भागीदारी में जल जीवन मिशन (जेजेएम) हर घर जल का कार्यान्वयन कर रही है. अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत में, केवल 3.23 करोड़ (16.8%) ग्रामीण परिवारों के पास नल जल कनेक्शन होने की सूचना थी. अब तक, राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा सूचित किए गए अनुसार अगस्त 2024  तक, लगभग 11.80 करोड़ और ग्रामीण परिवारों को जेजेएम के तहत नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.इस प्रकार, अगस्त 2024  तक, देश के 19.32 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 15.03 करोड़ (77.83%) से अधिक परिवारों के पास उनके घरों में नल जल आपूर्ति होने की सूचना है.

         श्री सोमणणा ने बताया कि जल जीवन मिशन  के तहत झारखंड राज्य को 2019 से लेकर अब अगस्त 2024 तक कुल 13,005.81 करोड़ की राशि आवंटित की गई है जिसमे से  5,940.96 करोड़ रुपये जारी की जा चुकी है.

           श्री प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड़ एक पठारी प्रदेश है जहां पीने की पानी की कमी देखी जाती है. झारखंड़ के आदिवासी,दलित और अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों को पीने की पानी कोसों दूर से लाना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर नल से जल योजना की शुरुआत की थी ताकि हर परिवार को शुद्ध पेयजल मिल सके. लेकिन राज्य सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण आवंटित राशि का सदुपयोग झारखंड़ के लोगों के लिए नही हो पा रहा है.



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ