RANCHI,JHARKHAND#स्वर्ण व्यवसायी संघ ने की रांची पुलिस की प्रशंसा, एसएसपी व सिटी एसपी को किया सम्मानित.!

 RANCHI,JHARKHAND#स्वर्ण व्यवसायी संघ ने की रांची पुलिस की प्रशंसा, एसएसपी व सिटी एसपी को किया सम्मानित.!


रांची, झारखंड। 

दिनांक 28/06/2024 को डी०पी० ज्वेलर्स बिरसा चौक में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट एवं ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर जख्मी करने की घटना का पेशेवर दक्षतापूर्ण तरीक़े उदभेदन करते हुए रांची पुलिस द्वारा कांड कारित करने वाले कुल आठ(08) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों के पास से  लूटे गये स्वर्ण व चाँदी के आभूषण-बर्तन व रुपया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार व कारतूस इत्यादि बरामद किया गया है। राँची पुलिस की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए आज स्वर्ण व्यवसायी संघ के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची एवं पुलिस अधीक्षक नगर  राँची को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा राँची पुलिस की प्रशंसा की।
व्यवसाई संघ की ओर से कहा गया कि रांची पुलिस ने बहुत जल्द पूरे कांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. रांची पुलिस के प्रति विश्वास व्यवसायियों में बढ़ा है. रांची पुलिस की आज हर जगह तारीफ हो रही है. रांची पुलिस आम जनता के जान माल, सम्मान और सम्पत्ती की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ