RANCHI,JHARKHAND#सेवा विमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे - दफादार चौकीदार..!!

RANCHI,JHARKHAND#सेवा विमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे - दफादार चौकीदार..!!

रांची, झारखंड ।

आज 27 जुलाई  को झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क के पास) रांची के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 8वे दिन भी जारी है जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने की और इसका संचालन  एवजी चौकीदार भैयाराम तुरी ने किया ।  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदर, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे और चौकीदारी व्यवस्था  को बचाने के लिए झारखण्ड विधान सभा से प्रस्ताव पास किया जाय ताकि चौकीदार दफादरो को न्याय मिल सके ।

आज  27 जुलाई को सभी सत्याग्रहियो चौकीदार दफादार मुॅह पर काला पट्टी बांधकर राज्य सरकार  द्वारा  चौकीदार दफादार के रिक्त पदो पर निकाले गए विज्ञापन का विरोध किया गया।                      श्री सिंह ने कहा कि 29 जुलाई को झारखण्ड विधान सभा का घेराव किया जायेगा और इस दरम्यान जो भी अप्रिय घटना घटेगी इसकी सारी जवाब देही झारखण्ड सरकार की होगी।

श्री सिंह ने कहा की सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 [4 ]की भावना के आलोक में झारखंड सरकार तत्काल अध्यादेश जारी करें या झारखंड विधानसभा से झारखंड ग्राम चौकीदार [ संशोधन ] विधेयक 2024 पारित कर चौकीदार दफादारो के साथ न्याय करें ।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्वश्री एतवा उराव, नेजावत अंसारी ,बाबू लाल लोहरा, अखिलेश साहू,  सद्दाम अंसारी,  बर्तु उरांव, तेजू पासवान, महेंद्र राम,  महिपाल म्हल्ली , अजीत कुमार,सिंहदेव गोप ,विकाश सिंह, नंदलाल माहली हारु माझी, प्रदीप गोप, तपन कुमार पासवान प्रदीप सोरेन  रंजीत कुमार आदि शमिल थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ