LATEHAR,JHARKHAND#छात्रों के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती है अभाविप: रमेश उरांव।
लातेहार, झारखंड।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय नवागढ़ में आज छात्र अभिनंदन सह छात्र सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार नगर मंत्री मुकेश कुमार यादव ने की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ’विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने कहा कि स्थापना काल से लेकर आज तक 75 वर्ष हो जाने तक विद्यार्थी परिषद का यात्रा समाज परिवर्तन छात्र जीवन का परिवर्तन का बदलाव में अहम भूमिका रहा है।
विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए गए बहुत से अभियान है जो समाज में सातारात्मक संदेश देने का कार्य करती है, जैसे परिषद की पाठशाला, ऋतुमति अभियान, परिसर चलो अभियान, इत्यादी। आज इस तरह से कॉलेज कैंपस में स्थापित हो रहा है कि इन सभी विषयों के कारण समाज में आज विद्यार्थी परिषद की अलग पहचान बन गई है। विद्यार्थी परिषद के मुख्य कार्यक्रमों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यक्रम 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस , 6 दिसंबर सामाजिक समरसता दिवस, 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस, 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस व 19 नवंबर नारी शक्ति दिवस है।
वही इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित को लेकर कॉलेज कैंपस में आंदोलन करते रहती है। हम सभी शिक्षक को विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने में अपना अहम भूमिका निभाने का काम करें।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ