LATEHAR,JHARKHAND#शहर के होटल कार्निवाल स्थित डीवीसी कार्यालय मे डीवीसी ने 77 वा स्थापना दिवस मनाया।

 LATEHAR,JHARKHAND#शहर के होटल कार्निवाल स्थित डीवीसी कार्यालय मे डीवीसी ने 77 वा स्थापना दिवस मनाया।

लातेहार, झारखंड।

 दामोदर घाटी निगम  ने 07 जुलाई को अपना 77 वां स्थापना दिवस शहर के जुबली चौक स्थित होटल कार्निवल में डीवीसी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीवीसी के तुबेद कोल माइंन के जीएम अरविंद कुमार ठाकुर ने डीवीसी का ध्वजारोहण कर किया. मौके पर संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि आज हम डीवीसी का 77 वां स्थापना दिवस है. यह हम सब लोगों के लिए सुखद पल है. उन्होने कहा कि डीवीसी खनन के अलावा अपने सामाजिक दायित्वों के निवर्हन के दौरान सामाजिक सरोकार की गतिविधियों को संचालित करती है.


उन्होने बताया कि डीवीसी संचालित तुबेद कोल माइन खुलने से क्षेत्र में समृदिध आयी है. उन्होने कहा कि इससे पहले भी तुबेद कोलियरी संचालित करने के लिए कई कंपनियां आयी लेकिन वे सफल नहीं हो पायी. लेकिन डीवीसी ने इस सफल कर दिखाया है. आज तुबेद कोल माइन से कोयले का उत्खनन व परिवहन हो रहा है. मंच का संचालन डीवीसी के एचआर रवि प्रकाश तिवारी ने किया. उन्होने कहा कि आज से 77 वर्ष पूर्व डीवीसी की स्थापना हुई थी. तब से डीवीसी सामाजिक सरोकार के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है.


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ