CHANDANKIYARI,JHARKHAND#JBKSS की ओर से कुसुमकियारी पंचायत का सांगठन विस्तार के लिए रविवार को पंचायत के चण्डीपुर बजरंगबली मंदिर के समीप एक बैठक का हुआ आयोजन ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#JBKSS की ओर से कुसुमकियारी पंचायत का सांगठन विस्तार के लिए रविवार को पंचायत के चण्डीपुर बजरंगबली मंदिर के समीप एक बैठक का हुआ आयोजन ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

  झारखण्ड मांगें जयराम कि आवाज से झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति कि मजबूत संगठन निर्माण के लिए।  चन्दनकियारी के कुसुमकियारी पंचायत का सांगठन विस्तार के लिए रविवार को पंचायत के चण्डीपुर बजरंगबली मंदिर के समीप एक बैठक रखी गई । बैठक का अधक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज महतो व संचालन शिबू राय ने किया। वहीं समिति में केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने कहा कि टाईगर जयराम महतो और उसके विचाधारा आधारित नुक्कड़ नाटक विधानसभा क्षेत्र के गाॅव गाॅव के टोले में प्रदर्शित कर लोगों को जेबीकेएसएस प्रति भावनात्मक जुड़ाव अभियान चलायी जाएगी। मौके पर महिला जिला कोषाध्यक्ष गीता कुमारी, चास प्रखण्ड उपाध्यक्ष राम चरण महतो, झुना कुमारी, जिला सदस्य विक्रम महतो, राजु महतो, परमेश्वर महतो, चन्दनकियारी प्रखण्ड उपाध्यक्ष अशोक दास, सचिव सिमन्त रजक, प्रखण्ड कार्यकारिणी गाजु लाल महतो, दिनेश महतो, धनेश्वर महतो युधिष्ठिर महतो , राजकुमार महतो, दिगम राय , बी,एन.अहिंसा , शान्ति राम रजवार, राम प्रसाद महतो, मनोज कुमार महतो, विश्वजीत राय , मदन राय , मितन महतो, किशोर मोदी, संदीप कुमार महतो, सरोज कुमार महतो, बासुदेव महतो आदि शामिल हुए।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ