RANCHI,JHARKHAND#रांची में भू-माफिया को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई, एसएसपी ने की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 RANCHI,JHARKHAND#रांची में भू-माफिया को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई, एसएसपी ने की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

रांची, झारखंड।

राजधानी रांची में जमीन घोटाला से जुड़े मामले और अपराधिक मामलों में शामिल जमीन भू - माफियाओं पर पुलिस अब कसेगा शिकंजा। इसे लेकर रांची पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए जमीन घोटाला और विवाद से जुड़े भू - माफियाओं और अपराधिक मामलों पर नकेल कसने हेतु रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि 273 लैंड माफिया चिन्हित रांची पुलिस भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। अब तक 273 लैंड माफिया को चिन्हित किया गया है. जिसे अलग-अलग कैटेगरी में रखकर कार्रवाई की जा रही है। इसमें 25 से ज्यादा माफिया पर जिला बदर की कारवाई की गई साथ ही कइयों को जिला बदर करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

वहीं रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जमीन के बहुत सारे कानूनी आयाम हैं, जिसका फायदा भू-माफिया उठाते हैं। राजधानी में जमीन की कीमत भी ज्यादा है, इस लिए इसमें बहुत सारे लोग इंवॉल्व हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोभ बढ़ता है और घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. यही वजह है को हर भू-माफिया को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ